As soon as Shubman Gill became the captain, the flood of reaction on social media, former and veteran players looted like this …

Sandy Verma

Tezzbuzz|25-05-2025

Team India has been announced for the five -match Test series against England from 20 June, where Shubman Gill has been appointed as the new Test captain of India after Rohit Sharma’s retirement. There is a fierce response on social media, including many former and veteran players of India, who have expressed their reaction to Gill’s captaincy and Team India’s squad.

Let me tell you that this England tour of India is going to be important in many ways from where India will start the new cycle of the World Test Championship. Especially when there is no experienced players like Rohit and Virat in the team. In such a situation, the team will be reins on the young players.

Flood of reaction on social media became the captain of Shubman Gill

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर बीसीसीआई का पूर्ण रूप से समर्थन किया है और इस फैसले को काफी दमदार बताया है। साथ ही साथ पार्थिव पटेल का यह भी मानना है कि क्रिकेट के नए युग पर राज करने के लिए गिल पूरी तरह से तैयार है। वही टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने शुभमन गिल को बधाई देते हुए उनसे यह उम्मीद जाहिर की है कि वह टीम इंडिया के लिए आगे कमाल दिखाएंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।

इसी कडी़ में देखा जाए तो हरभजन सिंह ने भी गिल पर पूरी तरह प्यार लुटाते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में देखा जाए तो पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ-साथ साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जिनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का सपना साकार होता नजर आया। साथ ही साथ उन्होंने शुभमन गिल को कप्तानी के लिए तो बधाई दी ही है लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भारत इस दौरे पर मोहम्मद शमी को काफी ज्यादा मिस करेगा।

आसान नहीं होगी कप्तानी की राह

आपको बता दे की शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी तो मिल गई है लेकिन इंग्लैंड की स्थिति मुश्किल मानी जाती है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बढ़िया नहीं रहा। भले ही गिल के टैलेंट पर किसी को शक ना हो लेकिन उनका बैटिंग रिकॉर्ड अभी तक टेस्ट क्रिकेट में उनके टैलेंट के समकक्ष नहीं दिखाई दिया है। कप्तानी का दबाव बहुत बड़ा होता है जिसमें बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आया है। यही वजह है कि इन सारे दबाव से ऊपर शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने आप को यहां साबित करना होगा।

Read Also: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, गिल की चुनौती को कैसे दूर करेंगे गंभीर?

-->

Latest Newsmore