
admin
khelja|16-10-2025
झारखंड के कप्तान इशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ 173 रनों की विस्फोटक पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीजन के पहले ही मैच में 15 चौके और 6 छक्के मारे. इशान किशन दोहरा शतक लगा सकते थे लेकिन शाहरुख खान की बेहतरीन कैच ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूत कर दिया. हालांकि उनकी दमदार पारी के दम पर झारखंड की टीम 419 रनों तक पहुंच गई. इशान किशन की ये पारी इसलिए कमाल रही क्योंकि झारखंड ने महज 157 रन पर 6 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद साहिल राज के साथ मिलकर इशान किशन ने झारखंड को 400 पार पहुंचा दिया.
इशान किशन की ये पारी भारतीय सेलेक्टरों को भी जवाब है. दरअसल इशान किशन को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली जिसके बाद अजीत अगरकर ने कहा कि इस खिलाड़ी को अभी और घरेलू क्रिकेट खेलने दीजिए, वहां रन बनाने दीजिए. इस बयान के बाद इशान किशन ने पहली ही पारी में शतक जड़कर सेलेक्टर्स को अपना जवाब दे दिया है. इशान की इस पारी को देखकर उनके फैंस भी काफी गदगद हैं. बता दें इशान किशन नवंबर 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए थे.

अदिति हुंडिया ने किया इशान को सलाम (फोटो-इंस्टाग्राम)
वैसे इशान किशन की इस पारी को देखकर उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी काफी खुश हो गईं. अदिति हुंडिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इशान किशन के शतक का जिक्र किया. अदिति हुंडिया बिजनेसवुमेन हैं. साल 2021 में उन्होंने अपने कपड़ों के ब्रैंड लेबल अदिति हुंडिया लॉन्च किया था. अदिति मिस डिवा यूनिवर्स खिताब भी जीत चुकी हैं. वो मॉडलिंग भी करती हैं. वो संगिनी नाम के एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं.




