
Sanjeev Kumar
khelja|28-10-2025
Arjun Tendulkar, Ranji Trophy: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में सुर्खियां बटोरी हैं. ये खिलाड़ी कर्नाटक के शिमोगा में गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहा है जहां उन्होंने कमाल बैटिंग की, हालांकि अर्जुन तेंदुलकर का दिल भी टूट गया. दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक के खिलाफ 122 गेंदों तक विकेट पर खूंटा गाड़ा लेकिन वो अर्धशतक नहीं लगा सके. अर्जुन महज तीन रनों से हाफसेंचुरी चूक गए. अर्जुन को तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा ने 47 रन पर आउट किया. बता दें इस गेंदबाज ने अर्जुन तेंदुलकर को सांस तक नहीं लेने दी.
अर्जुन तेंदुलकर को कवेरप्पा ने 19 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाने दिया. 18 गेंदों पर छकाने के बाद कवेरप्पा ने कृष्णन श्रीजीत के हाथों अर्जुन को आउट कर दिया. हालांकि अपनी 47 रनों की इस पारी के दम पर अर्जुन ने गोवा की लाज जरूर बचाई. बता दें एक समय गोवा ने सिर्फ 115 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अर्जुन ने मोहित रेडकर के साथ मिलकर 70 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. अर्जुन अर्धशतक नहीं लगा सके लेकिन रेडकर ने 53 रनों की पारी खेली. गोवा की टीम हालांकि फॉलोऑन नहीं टाल सकी और उसकी पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई.
कर्नाटक के लिए करुण नायर ने कमाल शतक लगाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गोवा के खिलाफ नाबाद 174 रनों की पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस गोपाल ने 57 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के दम पर कर्नाटक की टीम 371 रनों तक पहुंची. बता दें पली पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने 3 विकेट भी चटकाए. कौशिक और दर्शन मिसल को भी सफलताएं मिलीं.




