Smriti Mandhana: शादी तोड़ने के बाद स्मृति मंधाना पहली बार आईं नजर, फिर किया अपने प्यार का इजहार

Sanjeev Kumar

khelja|11-12-2025

खुशियों से भरे माहौल के बीच अचानक टूटे दुख के पहाड़ के बाद भारतीय क्रिकेट स्मृति मंधाना धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं. बीती 23 नवंबर को पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहीं स्मृति को उसी दिन इसे टालने का फैसला करना पड़ा था. इसके करीब 2 हफ्तों बाद स्मृति ने आधिकारिक तौर पर शादी रद्द करने का ऐलान किया. इसके बाद से ही हर कोई स्टार बल्लेबाज को फिर से देखने के लिए उत्सुक था और ये इंतजार खत्म भी हो गया जब एक इवेंट में मंधाना नजर आईं और वहां उन्होंने क्रिकेट को लेकर फिर से अपने प्यार का इजहार किया.

7 दिसंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी शादी रद्द होने का ऐलान करने के बाद मंधाना बुधवार 10 दिसंबर को मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं.

यहां उनके साथ महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद थीं और इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप से लेकर क्रिकेट करियर से जुड़े सवालों पर बात की. इस दौरान मंधाना ने अपने हौसले का परिचय भी दिया और भावनाओं के उबाल को काबू में रखते हुए जवाब दिए.

मंधाना की जिंदगी से फिलहाल उनका प्यार भले ही चला गया हो लेकिन उनका पहला प्यार अभी भी साथ है और ये है क्रिकेट. इसका ही जिक्र भारतीय टीम की उप-कप्तान ने किया और बताया कि वो क्रिकेट से ज्यादा शायद ही किसी को प्यार करती हैं. मंधाना ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेट से ज्यादा किसी दूसरी चीज को प्यार करती हूं.

भारतीय जर्सी पहनने की प्रेरणा ही हमें आगे बढ़ाती है. आप अपनी सारी परेशानियों को अलग रखते हो और ये विचार (भारतीय टीम के लिए खेलना) ही जिंदगी में फोकस बनाए रखने में मदद करता है.”

पिछले महीने ही मंधाना ने टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वो वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यारा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. उस वर्ल्ड कप के बाद से ही स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम ब्रेक पर है. मगर उनका ये ब्रेक अब जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि 21 दिसंबर से भारतीय टीम 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी, जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा.

इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और मंधाना भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगी.

Latest Newsmore